EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली-NCR में लुढ़का तापमान, शीतलहर की चेतावनी, 381 दर्ज किया गया AQI


Delhi AQI: दिल्ली में गर्मी से भले ही राहत मिल गई हो, लेकिन जहरीली हवा से राहत नहीं मिल पा रही है. राजधानी में अभी भी AQI 381 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया कि ‘आज सुबह आनंद विहार के आसपास की हवा में जहरीली धुंध की परत छाई हुई है, वहीं इस इलाके का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 381 दर्ज किया गया है. ये ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रखा जाता है. इसके अलावा, दिल्ली के मौसम में भी हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां पर बीते दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जानिए आने वाले समय में दिल्ली-NCR का मौसम कैसा रहेगा?

कहां पर कितना AQI?

दिल्ली के कई इलाकों में आज भी AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. अक्षरधाम इलाके से आज सुबह धुंध की चादर देखी गई. CPCB के मुताबिक, यहां का AQI 381 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. वहीं, गाजीपुर इलाके में AQI 345 तक रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है. इसके अलावा, धौला कुआं में वायु गुणवत्ता सूचकांक 365 पर रहा. ये भी बहुत खराब श्रेणी में ही आता है.

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिन-ब-दिन बढ़ रहा दिल्ली की हवा में जहर, 10°C तक जाएगा तापमान, IMD का ताजा अपडेट

आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाएं चल रही हैं. बीते दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं, आज अधिकतम तापमान 24 से 25 या 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पिछले कुछ दिनों से दिन में भी तापमान गिरता जा रहा है. रात में ठंडक ज्यादा हो रही है. वहीं, कई जगह पर हल्का कोहरा भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 नवंबर से 23 नवंबर तक सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार रहें दिल्ली वाले, IMD ने दिया ताजा अपडेट, 383 पर पहुंचा AQI