EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास हादसा, बुक स्टोर की आग को 4 गाड़ियों ने बुझाया


Fire Near Laxmi Nagar Metro Station: दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास बुक स्टोर में आग लगते ही अफरा तफरी मची. सूचना मिलते ही चार दमकल की गाड़ियां तुरंत भेजी गईं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और दमकलकर्मियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना पर अपडेट साझा करते हुए एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

फायर अधिकारी नितिन का बयान भी सुनिए

बुक स्टोर पर लगी आग को लेकर फायर अधिकारी नितिन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. बुक स्टोर में आग कैसे लगी, टीम इसकी जांच में जुटी है, अभी यह कारण सामने नहीं आया है.

—विज्ञापन—

दिल्ली में पहले भी आए हैं आग के मामले

बुक स्टोर से पहले भी दिल्ली में आग लगने के मामले सामने आते रहे हैं. बीते महीने भी दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित चार मंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग में सात लोगों को बचाया गया था. दिल्ली फायर टीम के अफसर के मुताबिक, आग लगने की सूचना रात को मिली थी, पता चला कि पहली और दूसरी बिल्डिंग में आग लगी है. घरेलू सामान में लगी आग को बढ़ने से बचा लिया गया था. उस मामले में टीम ने सात लोगों को बचाया था.