EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Air Pollution: हर तरफ छाई धुंध… दिल्ली की हवा में घुला जहर, 420 AQI के साथ ‘गंभीर’ हुए हालात


Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज सुबह से धुंध की परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताजा जानकारी के मुताबिक, ITO और उसके आसपास के इलाके में AQI 420 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है. प्रदूषण की ये श्रेणी स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है. खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें पहले ही कोई सांस संबंधी समस्या है. इस स्थिति को देखते हुए कई दिन पहले दिल्ली की सीएम ने सरकारी ऑफिसों की टाइमिंग भी बदलने का ऐलान किया है. जानिए आज दिल्ली के किस इलाके में कितना AQI है?

दिल्ली के किस क्षेत्र में कितना AQI?

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर खराब से और ज्यादा खराब होता जा रहा है. आज CPCB ने डेटा शेयर किया, जिसमें ITO के पास पहले धुंध की परत छाई थी. साथ ही, AQI 349 पर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. कुछ समय बाद ये बढ़कर 420 (गंभीर) तक पहुंच गया. इसके अलावा, इंडिया गेट के आसपास AQI 381 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 366 तक दर्ज किया गया AQI, लोग बोले- सांस लेना हो रहा मुश्किल, क्या है आपके इलाके का हाल?

वहीं, अक्षरधाम के आसपास भी सुबह से ही धुंध देखने को मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, इस इलाके का AQI 412 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में बना है. लोधी रोड के आसपास भी AQI 377 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.

बीते दिन AQI में गिरावट देखने को मिली थी. 2 नवंबर को यह 366 तक दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में हवा की रफ्तार नॉर्मल से थोड़ी ज्यादा थी, जिसके चलते प्रदूषण में मामूली कमी देखी गई थी. हालांकि, सांस लेने लायक हवा फिर भी नहीं थी. IMD ने आज भी राजधानी में तेज हवाएं चलने की जानकारी दी है, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं बताए गए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की हवा में हुआ सुधार… 281 दर्ज किया गया AQI, CPCB ने दिया ताजा अपडेट