EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बंगाली बस्ती में लगी आग, मौके पर पहुंची 29 दमकल गाड़ियां


Delhi fire: शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़ी घटना घटी. दरअसल, रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि, कई घंटों की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग बुझाने के लिए कुल 29 गाड़ियां लगी थीं. इस घटना में एक बच्चा भी घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग

इस मामले की जानकारी अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि ‘हमें जानकारी मिली कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच बनी एक बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई है। इसके बाद दमकल की 29 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. हालांकि, कड़ी मेहनत के बाद आग पर अब काबू पा लिया गया है. इसमें किसी के ज्यादा हताहत होने की जानकारी नहीं मिली. आग से एक बच्चा घायल हुआ है.

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—