JNU Election Result 2025: कौन हैं JNU छात्रसंघ के नए महासचिव सुनील यादव, जिन्होंने हासिल की बड़ी जीत
JNU Election Result 2025: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्विविद्यालय (JNU) में छात्रसंघ चुनाव 2025 के वोटों की गिनती अब पूरी हो चुकी है. वहीं, सेंटर पैनल की चारों सीटों पर यूनाइटेड लेफ्ट विंग ने जीत हासिल कर ली है. इस साल के छात्रसंघ चुनावों में लेफ्ट और ABVP के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
कौन हैं लेफ्ट के उम्मीदवार सुनिल यादव?
वहीं, महासचिव पद पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार सुनील यादव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने ABVP के राजेश्वर कांत दुबे को हराकर ये पद अपने नाम किया है. सुनील यादव JNU के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में पीएचडी कर रहे हैं. साछ ही यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में एक सक्रिय और लोकप्रिय चेहरा माने जाते हैं. वह लंबे समय से छात्र कल्याण, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक भागीदारी से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं. अपने चुनाव अभियान के दौरान सुनील यादव ने विश्वविद्यालय में बेहतर छात्रावास सुविधाओं, सभी छात्रों के लिए समान अवसर और शैक्षणिक संसाधनों को को अपनी प्राथमिकता बताया था. उन्होंने कहा था कि JNU की पहचान उसकी लोकतांत्रिक परंपरा और विविधता में निहित है जिसे मजबूत बनाए रखना ही उनका उद्देश्य है. लेफ्ट यूनिटी की यह जीत JNU में एक बार फिर वामपंथी राजनीति की पकड़ को दिखाती है.