EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सांसों में घुटन, आंखों में जलन… दिल्ली-NCR की प्रदूषित हवा बनी ‘खतरा’, पढ़ें AQI और मौसम का अपडेट


Delhi NCR AQI And Weather: दिल्ली-NCR की हवा दिन-ब-दिन जहरीली होती जा रही है, जिस वजह से अस्थमा और दिल के मरीजों को जहां सांस लेने में समस्या हो रही है, वहीं बच्चों और बुजुर्गों को भी ब्रीदिंग प्रॉब्लम होने लगी है. लोग आंखों में जलन और स्किन एलर्जी होने की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं. वहीं दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी आए दिन बढ़ता जा रहा है. यूं तो ठंड का मौसम है, लेकिन दिल्ली को देखकर यह समझ नहीं आ रहा है कि कि स्मॉग छाया हुआ है या धुंध छाई हुई है. हर जगह धुंधलापन-सा है, जिसे देखकर घुटन महसूस होती है.

दिल्ली में आज AQI कितना दर्ज हुआ?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 है, जो बेहद खराब कैटेगरी की एयर क्वालिटी का सूचक है. वहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का AQI देखें तो जहांगीरपुरी में 402, मुंडका में 343, नरेला में 388, नेहरु नगर में 323, नॉर्थ कैंपस डीयू में 341, रोहिणी में 392, विवेक विहार में 391, वजीरपुर में 403, अशोक विहार में 370, आईटीओ चौक पर 348, पटपड़गंज में 342, शादीपुर में 311, अलीपुर में 419, आनंद विहार में 392 है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकत है कि दिल्ली की हवा कितनी जहरीली है.

वायु प्रदूषण किनके लिए खतरनाक?

बता दें कि दिल्ली का वायु प्रदूषण अस्थमा, दिल और साइनस के मरीजों के खतरनाक साबित हो सकता है, वहीं COPD के मरीजों को प्रदूषण से अपना बचाव करने की जरूरत है, क्योंकि प्रदूषण के कारण सांस लेने में समस्या आ सकती है. दिल्ली में इस समय जिस तरह का वायु प्रदूषण है, इसमें सांस लेना उतना ही खतरनाक है, जितना खतरा प्रतिदिन 6.6 सिगरेट पीने से होता है. इसलिए वायु प्रदूषण से बचाने का सबसे बढ़िया उपाय है कि घर पर रहें और एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. बाहर जाना पड़ रहा है तो N95 मास्क पहनकर निकलें. GRAP-2 के नियमों का सख्ती से पालन करें.

कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम‌?

बता दें कि दिल्ली का मौसम साफ है और धूप खिली हुई है. सुबह-शाम ठंड होती है, लेकिन दिन में धूप निकलने से गर्मी महसूस होती है. वहीं स्मॉग और धुंध के कारण विजिबिलिटी बेहद कम है. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.5 और न्यूनतम तापमान 17.2 रिकॉर्ड हुआ, लेकिन स्मॉग के कारण ठंड का ज्यादा अहसास नहीं हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 9 नवंबर तक दिल्ली का मौसम साफ रहेगा और बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.