EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट में टेक्निकल खराबी, मंगोलिया में हुई इमरजेंसी लैंडिंग


एयर इंडिया की एक फ्लाइट जो सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही थी, उसे मंगोलिया के उलानबटार में टेक्निकल खराबी के शक के बाद एहतियात के तौर पर लैंड करना पड़ा. ये जानकारी सोमवार को एक स्पोक्सपर्सन ने दी.

एयर इंडिया ने X पर एक पोस्ट में कहा, ’02 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही AI174 फ्लाइट ने मंगोलिया के उलानबटार में एहतियात के तौर पर लैंड किया, क्योंकि फ्लाइट क्रू को रास्ते में टेक्निकल दिक्कत का शक था. एयरक्राफ्ट उलानबटार में सेफ तरीके से लैंड कर गया और उसकी ज़रूरी जांच हो रही है. हम सभी पैसेंजर्स को सपोर्ट करने के लिए अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जबकि हम सभी को जल्द से जल्द उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस अचानक आई स्थिति की वजह से पैसेंजर्स को हुई परेशानी के लिए हमें अफसोस है. एयर इंडिया में पैसेंजर्स और क्रू की सेफ्टी सबसे पहली प्राथमिकता है.’

खबर अपडेट की जा रही है…