EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली-NCR में घने कोहरे का अलर्ट, वायु प्रदूषण से घुट रहा दम, कितना है AQI और कैसा रहेगा मौसम?


Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा और जहरीली होती जा रही है. दिल्ली में हवा की क्वालिटी आए दिन गिरती जा रही है और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. 4 दिन से दिल्ली में स्मॉग की इतनी मोटी चादर बिछी है कि सूरज तक के दर्शन नहीं हुए. आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 294 रिकॉर्ड हुआ है, जो खराब कैटेगरी में आता है और सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके चांदनी चौक, जहांगीरपुरी, ITO चौक, नरेला, आरके पुरम, रोहिणी आदि हैं. हालातों को देखते हुए जहां दिल्ली में ग्रैप-2 के नियम लागू हुए हैं, वहीं एक नवंबर से BS4 वाहनों की एंट्री भी बैन हो गई है.

—विज्ञापन—