Delhi AQI Updates: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह राजधानी के अधिकांश इलाकों में AQI ‘खराब’ से लेकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली के कई हिस्सों की हवा में PM2.5 और PM10 कणों की मात्रा बेहद अधिक है, जो सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकती है.
अक्षरधाम से लेकर ITO में इता AQI
दिल्ली के अक्षरधाम में AQI 269 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. वहीं, इंडिया गेट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 218 रहा, जो ‘खराब’ (Poor) श्रेणी में शामिल है. सबसे गंभीर स्थिति ITO में देखी गई, जहां AQI 309 तक पहुंच गया है. इसे CPCB ने ‘बहुत खराब’ (Very Poor) कैटेगरी में रखा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो कुछ इलाकों में जल्द ही AQI ‘गंभीर’ स्तर (400 से ऊपर) तक पहुंच सकता है.
प्रदूषण का असर दिल्लीवासियों पर
दिल्ली की हवा में घुला जहर लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है. प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन, गले में खराश, खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं. बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक बताई जा रही है.
कृत्रिम बारिश भी फेल
प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कृत्रिम बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग प्रक्रिया की टेस्टिंग करवाई थी. हालांकि, सभी परीक्षणों को पास करने के बावजूद भी कृत्रिम बारिश नहीं हुई. इसलिए, प्रदूषण भी कम नहीं हो पाया. IMD के मुताबिक, बारिश न होने के पीछे कारण वायुमंडल में नमी की कमी होना था.
इन इलाकों में 300 से कम रहा AQI
हालांकि, सुबह 8 बजे आए आंकड़ों में दिल्ली के कुछ इलाकों का प्रदूषण कम भी देखा गया है. आनंद विहार में AQI 282, आया नगर में 237 AQI, बुराड़ी क्रॉसिंग में 249, DTU में 206, द्वारका सेक्टर-8 में 288, IGI एयरपोर्ट पर 211 AQI रहा है. पटपड़गंज में 256 और पंजाबी बाग में 293 AQI था.
ये भी पढ़ें-भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट, 13 राज्यों में बरसेंगे बादल, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
 
						 
			