Delhi-NCR Weather: दिल्ली-नोएडा में बढ़ी ठंड, आज हल्की बारिश के आसार, पढ़ें अगले 6 दिन के मौसम का अपडेट
Delhi NCR Weather Today: दिल्ली और इससे सटे नोएडा में ठंड बढ़ने लगी है. रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री के साथ सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से आज 27 अक्टूबर दिन सोमवार की सुबह आसमान में हल्के बादल छाए. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज शाम और कल हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है.
—विज्ञापन—— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) October 26, 2025
एक्टिव हुआ है पश्चिमी विक्षोभ
IMD के अनुसार, 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर की सुबह तक एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे भारत के उत्तरी मैदानी इलाकों में एक्टिव रहेगा, जिसके असर से आज से 28 अक्टूबर तक दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या 2 बार बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश नहीं होने पर अगर बादल छाए रहे तो 29 अक्टूबर को दिल्ली सरकार की कृत्रिम बारिश कराने की भी तैयारी है.
दिल्ली में कब से छाएगी धुंध?
मौसम विभाग का अनुमान है कि ला नीना एक्टिव होने से इस बार उत्तर भारत में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ सकती है. दिसंबर से मार्च तक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी. वहीं इस बार दिल्लीवासियों को नवंबर में ही अच्छी ठंड महसूस होने लगेगी. एक नवंबर के बाद धुंध छाने के आसार हैं, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. फिलहाल न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंड बढ़ने के साथ इस तापमान में और गिरावट आएगी.
#WATCH | Visuals from Akshardham as GRAP-2 continues in Delhi. pic.twitter.com/td3vF27sDu
— ANI (@ANI) October 27, 2025
बफीर्ली हवाएं बढ़ा सकती ठंड
वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी, क्योंकि बीते दिन अधिकतम तामपान 33.1 डिग्री रहा, जिसके एक नवंबर तक 28 डिग्री तक जाने का अनुमान है. अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के भी आसार हैं. ऐसे में बफीर्ली हवाएं चलने से ठंड और बढ़ेगी. IMD के अनुसार, एक नवंबर तक दिल्ली और नोएडा में मौसम खराब और ठंडा रहेगा. 30 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में AQI का ताजा हाल
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है. आज सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 315 रिकॉर्ड हुआ. राजधानी के करीब 15 इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है और ग्रैप-1, ग्रैप-2 के नियम लागू करके वायु प्रदूषण से बचाव करने की सलाह लोगों को दी जा चुकी है.
#WATCH | Visuals from the Hyatt Flyover, Ring Road as GRAP-2 continues in Delhi. Truck-mounted water sprinkler deployed. pic.twitter.com/ZAKPwDnH6N
— ANI (@ANI) October 27, 2025