Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिवाली के दो दिन बीतने के बाद भी राजधानी की हवा दमघोटूं रही. बुधवार को दोपहर तक लोगों को प्रदूषण और कोहरे से काफी परेशानियां हुई. इस दिन दिल्ली में 363 दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राजधानी के ITO क्षेत्र में गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 353 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ (Very Poor) हवा श्रेणी में आता है.
वहीं, इस साल पराली जलाने के मामलों में कटौती भी हुई है लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली की हवा गैस चेंबर जैसी महसूस हो रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह स्तर सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और अस्थमा के रोगियों के लिए खतरनाक हो सकता है.
आज सुबह दिल्ली के अक्षरधाम इलाके का AQI 350 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब हवा की श्रेणी में आता है. बता दें कि सुबह के समय यहां विजिबिलिटी भी काफी कम थी और लोगों को गाड़ी चलाते समय हेडलाइट्स ऑन रखनी पड़ी थी.
वहीं, गुरुवार सुबह का ITO में AQI 353 रहा. यह भी बहुत खराब हवा की श्रेणी में आता है. दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बिगड़ी हुई है, जहां एयर क्वालिटी इंडैक्स 400 तक पहुंचा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह एम्स और उसके आसपास के इलाकों में AQI 342 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. इससे लोगों को आंखों में जलन, नाक में खुजली और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों की भी हवा की गुणवत्ता बिगड़ी हुई है- आनंद विहार, नेहरू नगर, आरके पुरम, पटपड़गंज और विवेक विहार तथा वजीरपुर में 400 से पार AQI दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस का बड़ा एनकाउंटर, मारे गए 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर