EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई ‘जहरीली’, 201 पहुंचा AQI और आगे हालात बिगड़ने की चेतावनी


Delhi AQI News: दिल्ली में ठंड दस्तक दे चुकी है और साथ ही दिल्ली की हवा भी खराब होने लगी है. जी हां, दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा ‘जहरीली’ हो गई है, क्योंकि आज 14 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को दिल्ली का AQI 201 रिकॉर्ड हुआ है, जो खराब कैटेगरी का AQI है और अनहेल्दी है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और श्वास संबंधी बीमारियों वाले लोग के लिए रिस्क पैदा हो सकता है. वहीं दिवाली के बाद हालात और खराब होने की चेतावनी भी जारी हुई है.

11 जून से अब तक साफ थी हवा

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, 11 जून 2025 के बाद पहली बार दिल्ली का AQI खराब कैटेगरी का दर्ज हुआ है, जबकि पिछली बार दिल्ली का AQI 245 रिकॉर्ड हुआ था. 11 जून से अगले 124 दिन तक दिल्ली की हवा साफ रही, जिनमें से 77 दिन संतोषजनक AQI और 47 दिन मध्यम कैटेगरी का AQI रहा. वहीं अब अनुमान लगाया गया है कि दिल्ली की हवा 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक ‘खराब’ रह सकती है और दिवाली के बाद हवा के हालात और खराब हो सकते हैं.

—विज्ञापन—