Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-NCR में आज अचानक बदले मौसम के बाद झमाझम बारिश हुई. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम एनसीआर के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश हुई. जिसके बाद मौसम में ठंड का भी एहसास हुआ. तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के भी कुछ इलाकों में भी जमकर बारिश हुई और बारिश के बाद कई सड़कों पर जलभराव की समस्या भी सामने आई. इसके अलावा अगले 5-6 दिनों तक दक्षिण भारत में भी भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है.
गुरुग्राम में भी हुई तेज बारिश
साइबर सिटी ग्ररुग्राम में भी जमकर बारिश हुई है. जिसके बाद वहां के कई इलाकों में पानी भर गया. हालांकि बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है और ठंड का भी एहसास होने लगा है.
मौसम विभाग ने पहले ही 7 और 8 अक्टूबर को तेज हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी.
अगले कुछ घंटों में होगी और बारिश!
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों के दौरान मध्य दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बिजली और ओलावृष्टि के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश (हवा की गति 40-60 किमी प्रति घंटा) होने की संभावना है.
वहीं, दक्षिण-पूर्व दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शहादरा, मध्य दिल्ली, उत्तर-पूर्व दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश/हल्की गरज के साथ बारिश (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा) होने की संभावना है.
केरल, कर्नाटक में होगी तेज बारिश
केरल, कोस्टल कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही कुछ राज्यो में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
अगले 5-6 दिन तक होगी भारी वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 5-6 दिनों तक वर्षा की गतिविधियां लगातार जारी रहेंगी और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में आज उत्तर पश्चिमी भारत में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, गुजरात की कुछ जगहों पर, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों तथा महाराष्ट्र के कुछ भागों से अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मानसून के वापस लौटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल दिखाई दे रही हैं.