EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ठंडक भरी सुबह के साथ बदला दिल्ली-NCR का मौसम, 2 दिन बारिश का अलर्ट, पढ़े IMD का अपडेट


Delhi-NCR Rain Alert: दिल्ली में अक्टूबर की पहली ठंडी सुबह सोमवार को रही. सुबह तड़के दिल्ली और नोएडा में बारिश के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. हालांकि, मौसम सुहावना होने के साथ-साथ आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. IMD ने दिल्ली में सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दोपहर में बारिश के साथ आंधी भी चल सकती है. मौसम विभाग ने भी यहां अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश की संभावनाएं जताई है.

Delhi-NCR में आज का मौसम कैसा रहेगा?

राजधानी में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया है. वहीं, मंगलवार, 7 अक्टूबर को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. 8 से 11 अक्टूबर तक दिल्ली और नोएडा में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज बारिश पड़ने का अनुमान है.

—विज्ञापन—
—विज्ञापन—