EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली पुलिस ने IIP के 3 डायरेक्ट सहित 5 लोग को किया गिरफ्तार, इस पेपर लीक से जुड़ा है मामला


Delhi News: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 2021 ITBP कांस्टेबल परीक्षा लीक मामले में भारतीय मनोमिति संस्थान (IIP) के 3 निदेशकों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 3 निदेशकों में अमिताव रॉय, सुभेंदु कुमार पॉल और जयदीप गोस्वामी को कोलकाता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया हैं, जबकि 2 अन्य लोगों एक सलाहकार और एक प्रिंटर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया हैं. इस मामले में नई दिल्ली ITBP कमांडेंट भर्ती कुशाल कुमार द्वारा की गई शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई थी.

2021 ITBP कांस्टेबल परीक्षा लीक का मामला

शिकायत करते हुए ITBP कमांडेंट भर्ती ने आरोप लगाया था कि पश्विमी बंगाल के कोलकाता स्थित एवरग्रीन प्लाजा में स्थित भारतीय मनोमिति संस्थान (IIP) को निविदा के माध्यम से निकाली गई ITBP पदों के लिए लिखित परीक्षा का संचालन करने के लिए Outsource किया गया था. हालांकि परीक्षा शुरू होने से पहले, प्रश्न पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया था और ITBP के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्राप्त हुआ था. परीक्षा शुरू होने के बाद पेपर के व्हाट्सएप पर भेजे गए पेपर का मिलान असली प्रश्न पत्र से किया गया. ITBP की आंतरिक जांच में सामने आया कि प्रश्न पत्र लीक हो गया था और परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को भेजा गया था. जांच के बाद यह मामला दर्ज किया गया था.

—विज्ञापन—

पुलिस ने 3 डायरेक्टरों सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अनुसार, जांच के दौरान ITBP और आरोपी कंपनी IIP दोनों से जवाब मांगे गए थे. अनुबंध और एमओयू सहित सभी दस्तावेज जब्त कर लिए गए थे. IIP के कर्मचारियों की जांच की गई. बताया गया कि कर्मचारियों में से एक ने कहा कि निदेशक अमिताव रॉय और उनके सहयोगी उल्लंघन के लिए जिम्मेदार थे और परीक्षा प्रक्रिया को किसी अन्य कंपनी को आउटसोर्स कर दिया गया था. पुलिस टीम द्वारा तीनों निदेशकों अमिताव रॉय, शुभेंदु कुमार पॉल और जयदीप गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आरोपियों को 20 सितंबर, 2025 को अदालत में पेश किया गया था. पुलिस ने बताया कि हिरासत में पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पूरे रैकेट में कंसल्टेंट और प्रिंटर की भूमिका का खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस ने रोहित राज (IIP Consultant) और धर्मेंद्र (Printer) को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है.

—विज्ञापन—