EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में 15 छात्राओं से आपत्तिजनक हरकतें, आश्रम के संचालक पर लगे आरोप, वॉल्वो कार बरामद


Delhi Ashram Molestation Case: साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक नामी आश्रम के संचालक पर करीब 15 छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. DCP साउथ वेस्ट अमित गोयल के मुताबिक, 15 छात्राओं ने आश्रम के संचालक चिंयमा नंद के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दी थी. आरोप हैं कि वार्डन छात्राओं को आरोपी से मिलवाती थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने वसंत कुंज नॉर्थ थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की लोकेशन आगरा के आस-पास ट्रेस की गई है. पीड़ित छात्राओं के जज के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए जा चुके हैं. पुलिस ने आरोपी की एक लग्जरी लाल रंग की वॉल्वो कार भी बरामद कर की है, जिस पर आरोपी संचालक ने UN की फर्जी एंबेसी की नंबर प्लेट लगा रखी थी. जांच की गई तो पता चला कि एंबेसी से कोई नंबर आरोपी को जारी नही किया है. सूत्रों के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद आश्रम ने आरोपी को निकाल दिया है.

—विज्ञापन—

आश्रम दिल्ली पुलिस के साथ जांच में सहयोग किया जा रहा है. वहीं आश्रम ने आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है. बता दें कि साउथ इंडिया के मशहूर आश्रम की एक ब्रांच दिल्ली वसंत कुंज इलाके में है, जहां मैनेजमेंट का कोर्स कराया जाता है. 2 अलग-अलग बैच में छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. इस आश्रम को चलाने के लिए ही चिंयमा नंद को संचालक रखा हुआ था, लेकिन वह छात्राओं से छेड़छाड़ करता था, जिसके लिए लग्जरी वॉल्वो कार इस्तेमाल करता था.

—विज्ञापन—