EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कौन हैं ABVP के कुणाल चौधरी? जो बने DUSU के नए सचिव


DUSU Secretary: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के चुनाव पूरे हो गए हैं। 19 सितंबर को वोटों की मतगणना हुई। इसमें सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुणाल चौधरी ने जीत दर्ज की है। कुणाल दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इससे पहले कुणाल DUSU में एग्जीक्यूटिव काउंसलर भी रहे चुके हैं। इसके अलावा कुणाल ने पीजीडीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद भी जिम्मेदारी निभाई है।

पीजीडीएवी से किया ग्रेजुएशन

कुणाल ने पीजीडीएवी कॉलेज से स्नातक किया है। 2023 में पीजीडीएवी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित
हुए, अपने कॉलेज बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी। वर्तमान में बौद्ध अध्ययन विभाग में परास्नातक के छात्र है। कुणाल चौधरी गत वर्षों से स्टूडेंट एक्टिविज्म में सक्रिय भूमिका निभाते हुए छात्रों की आवाज को मुखरता दी है।

—विज्ञापन—

क्रिकेटर से लेकर कलाकारों ने किया था प्रचार

प्रसिद्ध कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों ने भी कुणाल का समर्थन किया था। सीरियल के तारक मेहता और जेठा लाल ने एक वीडियो बनाकर कुणाल के पक्ष में मतदान की अपील की थी। कुणाल ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था। चुनाव में यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। इसके अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने कुणाल चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की थी।

—विज्ञापन—