DUSU Election Result 2025: राजस्थान का ‘बेटा’ बना DUSU का उपाध्यक्ष, राहुल झांसला ने ABVP को दी करारी शिकस्त
Rahul Jhansla Profile: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के उपाध्यक्ष नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राहुल झांसला बन गए हैं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के गोविंद तंवर को हराया है. उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल का मुकाबला गोविंद तंवर (ABVP) और सोहन कुमार (आइसा-SFI) के साथ था, लेकिन गोविंद तंवर को 8792 वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया. राहुल को 29339 वोट मिले और गोविंद तंवर को 20547 वोट मिले. तीसरे नंबर पर सोहन कुमार रहे.
कौन हैं उपाध्यक्ष बने राहुल झांसला?
बता दें कि 24 साल के राहुल झांसला राजस्थान के अलवर जिला निवासी हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी में MA Buddhist कोर्स के पहले साल के छात्र हैं। राहुल पिछले 2 साल से दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में एक्टिव हैं और छात्रों से संबंधित मुद्दों पर आवाज उठाते रहे हैं. राहुल को पूर्वांचल के साथ-साथ राजस्थान के छात्र संगठनों का समर्थन भी मिला, जिन्होंने राहुल के लिए चुनाव प्रचार भी किया. राहुल ने चुनाव जीतने पर स्पोट्स सिस्टम में सुधार करने, साफ-सुथरे हॉस्टल, क्लासरूम के मैनेजमेंट, पीने का साफ पानी और महिला विकास प्रकोष्ठ स्थापित करने का वादा किया है.
60000 से ज्यादा ने किया मतदान
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के 52 कॉलेजों और विभागों में 18 सितंबर को छात्र संघ चुनाव मतदान हुआ था. 153100 रजिस्टर्ड वोटर्स में से 60272 मतदाताओं ने वोट डाला. इस साल 2024 की तुलना में 4 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन NSUI ने आरोप लगाते हुए विवाद खड़ा किया था. ABVP पर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे. वहीं यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने NSUI के आरोपों को सिरे से खारिज किया था और EVM मशीनों की सुरक्षा का दावा किया था.
आर्यन बने छात्र संघ के अध्यक्ष
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष आर्यनमान बने हैं, जिन्हें 28841 वोट मिलें. आर्यन ने जोशलीन को हराया है, जिन्हें 12645 वोट मिले हैं. कुनाल 23779 वोट लेकर सचिव बने हैं, उन्होंने कबीर को हराया, जिन्हें 16117 वोट मिले. वहीं दीपिका 21825 वोट लेकर जॉइंट सेक्रेटरी बनी हैं, उन्होंने लवकेश को हराया है, जिन्हें 17380 वोट मिले.