DUSU Election Result 2025: दिल्ली में आज बंद हैं ये सड़कें, डायवर्ट किया गया रूट, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में डूसू चुनाव 2025 की मतगणना चल रही है, जिसके चलते आज 19 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने कुछ सड़कें बंद करके ट्रैफिक डायवर्ट किया हुआ है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके अलर्ट दिया है. दिल्लीवासियों को बंद सड़कों पर न जाकर वैकल्पिक रास्ते चुनने की सलाह दी है, ताकि परेशानी न हो तो आइए जानते हैं कि आज कौन-से रास्ते बंद हैं और किन रास्तों पर सफर करना सही रहेगा.
कौन-सी सड़कें रहेंगी बंद?
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी सुबह साढ़े 9 बजे लागू हो गई थी, जो दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगी. छत्र मार्ग, सुधीर बोस मार्ग, गुरु तेग बहादुर मार्ग, सत्यवती मार्ग और प्रो. एनडी कपूर मार्ग पर ट्रैफिक जाम मिल सकता है. छात्र मार्ग और जीसी नारंग मार्ग को आज अस्थायी रूप से बंद किया गया है. सेंट स्टीफंस कॉलेज रेड लाइट, हिंदू कॉलेज रेड लाइट, क्रांति चौक, पटेल चेस्ट और मॉल रोड से जुड़ी सड़कों का रूट डायवर्ट किया गया है, लेकिन इमरजेंसी में सभी सड़कें खुली रहेंगी.
इन रास्तों से करें आवाजाही
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, उपरोक्त सड़कों पर आवाजाही करने से बचने के लिए लोग वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्रैफिक जाम में फंसने से लोगों को बचाने के लिए मॉल रोड या विजय नगर मार्ग से जाने वाले ट्रैफिक को पटेल चेस्ट, गुरु तेग बहादुर मार्ग, सुधीर बोस मार्ग/संत कृपाल सिंह मार्ग पर डायवर्ट किया गया है. MCD चौक, मलकागंज या बंता पार्क से आने वाले ट्रैफिक को हिंदू कॉलेज रेड लाइट, रामजस कॉलेज रेड लाइट और गुरु तेग बहादुर मार्ग पर डायवर्ट किया गया है.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें. उपरोक्त सड़कों पर जाने से बचें. सड़क किनारे पार्किंग न करें और यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.