Delhi-NCR Rain Alert: दिल्ली और इससे सटे नोएडा में मौसम ने करवट बदल ली है. सुबह हल्की धूप खिलने के बाद अचानक मौसम बदला और घने काले बादल छा गए. दोपहर में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 19 सितंबर तक के लिए मौसम का अपडेट दिया हुआ है. IMD के अनुसार, आज 14 सितंबर दिन रविवार को बारिश हो सकती है, वहीं 20 सितंबर तक आसमान में काले बादल छाए रह सकते हैं.