EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के यमुना विहार में पिज्जा हट में फटा AC कंप्रेसर, 5 घायल


दिल्ली के यमुना विहार इलाके में बने पिज्जा हट के ग्राउंड फ्लोर पर AC के कंप्रेसर में ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। फायर विभाग के मुताबिक, बीती रात उन्हें जानकारी मिली थी, जिसके बाद फायर की 3 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया था। इस घटना में 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल, स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आपको बता दें, इससे पहले दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एसी में आग लगने के बाद फ्लैट में धुआं भर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है। खबर के मुताबिक, घर की पहली मंजिल पर मौजूद एसी में आग लगी, जिसके बाद पूरे घर में धुआं फैल गया। इस हादसे में एक कपल समेत 3 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में AC में लगी आग, सोते वक्त पति-पत्नी और बच्चे की मौत

—विज्ञापन—