EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में रामलीला और नवरात्र पर सीएम का बड़ा ऐलान, समितियों को 1200 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली


दिल्ली में रामलीला और नवरात्र को देखते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने समितियों को 1200 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला लिया है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने तय किया है कि जिस तरह कांवड़ शिविरों में दिल्ली की समितियों को सहायता दी गई, उसी तरह दिल्ली सरकार अपनी तरफ से सभी रामलीला समितियों को भी 1200 यूनिट बिजली उपहार में देगी। यही प्रावधान दिल्ली की सभी रामलीला समितियों और दुर्गा पंडालों पर भी लागू होंगे।

योजना के लिए बनाई गई समिति

सीएम रेखा गुप्ता ने रामलीला और नवरात्र के लिए 1200 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया है। साथ ही इसके लिए एक समिति बनाई है। यह समिति आयोजक कमेटी और संबंधिक के बीच समंवय करेगी। आयोजन कमेटी को कोई समस्या होने पर समिति में शिकायत की जा सकेगी।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—