EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में फर्जी पैराकमांडो लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, शादी के नाम पर युवती से की ठगी


Delhi News: राजधानी दिल्ली से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शहदरा जिलो की फर्श बाजार थाना पुलिस टीम ने गुरुवार को एक शातिर ठग को दबोचा है। दावा है कि आरोपी ने भारतीय सेना का फर्जी पैराकमांडो लेफ्टिनेंट बताकर धोखाधड़ी की। अरोप है कि युवक ने एक युवती से शादी का वादा किया और उससे 70 हजार रुपये हड़प लिए। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने सेना की वर्दी और फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है।

खुद को बताया आर्मी में पैराकमांडो लेफ्टिनेंट

पुलिस ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली एक युवती नोएडा में मेडिकल स्टोर चलाती है। युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसकी कानपुर निवासी 23 वर्षीय दीपांशु से मुलाकात हुई थी। आरोप है कि युवक दीपांशु ने खुद को आर्मी में पैराकमांडो लेफ्टिनेंट बताया और उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद आरोपी युवक कई बार सेना की वर्दी पहनकर उससे मिलने के लिए भी आया। युवती का कहना है कि इसके बाद युवक ने उससे रुपयों की मांग की। आरोप है कि युवक ने उससे नगद और ऑनलाइन माध्यम से लगभग 70 हजार रुपये ले लिए।

—विज्ञापन—

NDA परीक्षा में नहीं हुआ पास, परिवार से भी बोला झूठ

रुपये लेने पर युवती को उस पर शक हुआ तो उसने PCR पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी युवक का पिता आर्मी से हवलदार के पद से रिटायर है। आरोपी दीपांशु NDA की परीक्षा में पास नहीं हो सका था, लेकिन उसने परिवार से झूठ बोलकर खुद को सेना में चयनित बताया। इसके बाद आरोपी ने सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर खुद को अधिकारी साबित करता रहा। यहां तक कि उसके माता-पिता भी उसके इस झूठ से अनजान थे। फिलहाल पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।

—विज्ञापन—