दिल्ली में आज कई जगहों पर धार्मिक जुलूसों और आपातस्थिति के कारणों के चलते कई रास्ते डायवर्ट हो सकते हैं। इसके लिए पहले से ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। आज सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट (ITO Chowk), बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट और शांति वन क्रॉसिंग, सलीम गढ़ फ्लाईओवर बाईपास, एमजीएम, प्रगति मैदान सुरंग से शांति वन चौक, विकास मार्ग और आईपी मार्ग के आसपास ट्रैफिक प्रतिबंध किया गया है। इसके अलावा डायवर्जन भी लागू रहेंगे।
TRAFFIC ADVISORY
On 03.09.2025, due to exigencies, traffic restrictions & diversions will be in place from 08:30 AM to 11:30 AM around W Point, A Point (ITO Chowk), BSZ Marg, Delhi Gate, JLN Marg, Rajghat & Shanti Van Crossings, Saleem Garh Flyover By-Pass, MGM, Pragati Maidan… pic.twitter.com/HWIV6FNSz0
—विज्ञापन—— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 3, 2025
दोपहर से कहां से होगा ट्रैफिक डायवर्ट
दिल्ली में आज दो प्रोग्राम होने वाले हैं, पहला तो संत श्री दुर्बल नाथ जी महाराज की जन्मदिन शोभा यात्रा होगी। ये रामलीला मैदान से शुरू होकर असिफ अली रोड, अजमेरी गेट, पुल पहाड़गंज, झंडेवालान, फैज रोड, गुरुद्वारा रोड, आर्य समाज रोड और टैंक रोड तक रहेगी।
दूसरी नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन की 31वीं नेशनल कन्वेंशन है और ये पहाड़गंज से शुरू किया जाएगा। दोपहर 1:00 बजे से शुरू होंगे, जिसके चलते ट्रैफिक रूट बदला गया है और 3:00 बजे तक आपको भारी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- School Closed 3 September: बारिश के चलते आज कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल? जम्मू से यूपी तक असर