EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या है FRS? दिल्ली सीएम की जनसुनवाई में होगी खास व्यवस्था, हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने लिया फैसला


दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद 3 सितंबर को पहली जनसुनवाई होने जा रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। जनसुनवाई के दौरान उत्तरी जिले ने मुख्यमंत्री आवास पर महिला पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है। साथ ही जनसुनवाई कार्यक्रम में जाने वालों की जांच करने के लिए पुलिस फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) वैन तैनात करेगी।
बता दें कि 20 अगस्त को दिल्ली में जनसुनवाई के दौरान गुजराती के राजेश सकरिया ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया था। इससे सीएम के सिर में चोट भी लगी थी। जांच में पता चला था कि आरोपी सीएम को जान से मारने की फिराक में आया था। हमले से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है।

—विज्ञापन—