EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, चुन्नी/प्रसाद को लेकर हुआ था विवाद


Delhi Murder News: दिल्ली के कालकाजी मंदिर परिसर में हत्या की वारदात हुई है। चुन्नी और प्रसाद को लेकर हुए झगड़े के बाद सेवादार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जिसने एम्स ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपियों ने सेवादार को डंडों और मुक्कों से बुरी तरह घायल किया था। पुलिस ने FIR दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

बता दें कि वारदात 29 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे अंजाम दी गई। मृतक की पहचान योगेन्द्र सिंह (35) निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई, जो पिछले 15 साल से मंदिर का सेवादार था। हत्याकांड की जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी 30 वर्षीय अतुल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। अन्य आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए आरोपी अतुल से पूछताछ करके सुराग पता लगाने की कोशिश जारी है।

—विज्ञापन—