EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू हुए एडमिशन, MA हिंदी पत्रकारिता के लिए 150 रुपये में करें रजिस्ट्रेशन


Delhi University Admission: हिंदी विभाग साउथ कैंपस के प्रभारी प्रोफेसर अनिल राय ने बताया कि एडमिशन के बाद यदि कोई छात्र एक साल की ही पढ़ाई कर पाता है तो उसे डिप्लोमा की उपाधि मिलेगी। उन्होंने ये भी बताया कि अगले साल से जो बच्चे चार साल वाले स्नातक पाठ्यक्रम को पूरा करके आएंगे, उनको मात्र एक साल में ही एमए की डिग्री मिल जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग (दक्षिण परिसर) में एमए का पाठ्यक्रम इसी वर्ष से शुरू हो रहा है। इससे पहले हिंदी पत्रकारिता में एक वर्षीय डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी।

एडमिशन के लिए क्या रहेगी पात्रता?

UR, OBC-NCL/EWS वर्गों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पात्रता कुल 50% नंबर होने चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 45% अंक या ग्रेड मांगा गया है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: NCERT लेकर आया 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स, कब होगा रजिस्ट्रेशन?

प्रोग्राम स्पेशल एलिजिबिलिटी

(i) 1A: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री
(ii) 2A: दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.ए. (ऑनर्स) हिंदी पत्रकारिता/बी.ए. (ऑनर्स) हिंदी

—विज्ञापन—

रजिस्ट्रेशन कहां करें?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://pg-merit.uod.ac.in/ पर जाएं। यहां पर अपनी पर्सनल जानकारी देने के बाद एजुकेशनल रिकॉर्ड भर दें। इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सब्मिट कर दें।

रजिस्ट्रेशन के लिए कितनी फीस?

छात्रों को इसमें एडमिशन नंबर्स की तर्ज पर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए हर वर्ग के लिए फीस अलग-अलग तय की गई है। UR, OBC-NCL/EWS के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 250 रुपये रहेगी। SC,ST और PwBD के लिए 150 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस होगी। ये फीस नॉन रिफंडेबल रहेगी। अधिक जानकारी के लिए https://pg-merit.uod.ac.in/index.php पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कौन थे IAS डॉ. श्रीकांत जिचकर? जिनके पास IPS, MBBS और MD समेत 20 डिग्रियां