Delhi-NCR Rain Fall Alert: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भारी तबाही मची हुई है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, हिमाचल, पंजाब और जम्मू में पूरे दिन बारिश और बादल छाए रहेंगे। मगर अब मैदानी क्षेत्रों दिल्ली और हरियाणा में भी दिन में बारिश होने की आशंका जताई गई है। बता दे कि पिछले 3 दिनों से पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है। जम्मू के लैंडस्लाइड में अबतक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुरुवार सुबह यमुना का जलस्तर भी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है। आइए जानते हैं दिल्ली-NCR में लेटेस्ट वेदर अपडेट क्या कहता है?
क्या दिल्ली-NCR में होगी बारिश?
IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR में बीते दिन हल्की बारिश पड़ने से मौसम सुहाना हो गया है। 28 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके चलते राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। मौसम विभाग ने 1 सितंबर को तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है।
प्रातः कालीन मौसम परिचर्चा (28-08-2025)
YouTube : https://t.co/3yn1mWaygQ
Facebook : https://t.co/ZPZNsrhJr2#imd #weatherupdate #india #rain #rainfall #thunderstorms #mausam #Monsoon #uttarakhand #Maharashtra #karnataka #chhattisgarh @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts… pic.twitter.com/6rqIPbFDK1— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 28, 2025
उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जम्मू में भी मौसम एकबार फिर रौद्र रूप ले सकता है, जिससे तेज बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें- जम्मू से लेकर यूपी तक जल सैलाब, हेलीकॉप्टर से हो रहा बचाव कार्य, वीडियो में देखें ताजा हालात