Delhi Encounter: दिल्ली के न्यू अशोक नगर में बुधवार की रात को एनकाउंटर हुआ। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। वहीं, एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बता दें कि दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रहे हैं, जो कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को लगी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एनकाउंटर बुधवार को हुआ। बताया गया कि दोनों बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है। दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रहे हैं और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
खबर अपडेट की जा रही है…