EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली-NCR में भारी बारिश का रेड अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड के लिए भी चेतावनी, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट


Delhi Weather Forecast: दिल्ली में आज भारी बारिश होने का रेड अलर्ट रहेगा। राजधानी से सटे नोएडा में भी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-NCR में बीते कई दिन से लगातार मानसून के बादल बरस रहे हैं, जिसके चलते दिल्ली में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। जलभराव के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अभी कई दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं आज 26 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली को छोड़कर बाकी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड और हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट

IMD के अनुसार, दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। उत्तराखंड में आज मौसम विभाग की चेतावनी के चलते 9 जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। वहीं खराब मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी आज मंगलवार यानी 26 अगस्त को ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर में स्कूल बंद रखने के आदेश हैं। बता दें कि हिमाचल और उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। कई जगहों पर भूस्खलन होने से फ्लैड फ्लड तबाही मचा चुकी है।

—विज्ञापन—