EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू कार ने ट्रैफिक पुलिस को उड़ाया, CCTV में कैद हुई घटना


Delhi–Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम को भीषण हादसा हुआ। गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को उड़ा दिया। कार इतनी रफ्तार में थी कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कई मीटर दूर जाकर गिरा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। विजय नगर पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मेरठ जा रही थी कार

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट का वीडियो देखकर लोगों की रुह कांप गई। पुलिस ने बताया कि बेकाबू कार संख्या यूपी 14 जीएस 9138 दिल्ली से मेरठ जा रही थी। गाजियाबाद क्षेत्र में दो पुलिसकर्मी एक लेन से गाड़ियों को निकलवा रहे थे। तभी एक कार बेकाबू होकर बाहर जाने वाली लेन की तरफ मुड़ी। कार की रफ्तार देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी डिवाइडर की तरफ बढ़ा, तो कार भी डिवाइडर की तरफ बढ़ गई। इससे पुलिसकर्मी की चपेट में आ गया।

—विज्ञापन—

बाल-बाल बचा दूसरा पुलिसकर्मी

ड्यूटी पर 2 पुलिसकर्मी लगे थे। जब तेज रफ्तार कार बाहर जाने वाली लेन की तरफ मुड़ी। वहां पहले से ही जाम देखकर कार चालक ने कार को डिवाइडर की तरफ मोड़ दिया। अचानक टर्न लेने से कार पहले पुलिसकर्मी के बेहद पास से गुजरी। वीडियो में पुलिसकर्मी बचते हुए पैर उठाते हुए भी दिख रहा है।

—विज्ञापन—

हाल ही में 19 यात्री हुए थे घायल

गत 21 अगस्त को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वेव सिटी थानाक्षेत्र में निजी बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चालक समेत 19 यात्री घायल हो गए। हालत गंभीर होने की वजह से 13 यात्रियों को अस्पताल ले भर्ती कराना पड़ा। यह बस उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल्ली आ रही थी। गनीमत रही कि हादसा में किसी यात्री की जान नहीं गई।