EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में ट्रेन, मेट्रो, फ्लाइट्स को लेकर 15 अगस्त को क्या रहेगी व्यवस्था और कैसे होंगे सुरक्षा इंतजाम?


Independence Day Security Arrangements: देश की राजधानी दिल्ली में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी चल रही है। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। करीब 25000 लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां निकाली जाएंगी।

वहीं इस बार समारोह में कोविड-19 के योद्धाओं और ऑपरेशन सिंदूर की कमान संभालने वाली दोनों महिला अफसरों सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। वहीं इस बार स्वतंत्रता दिवस को विशेष बनाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत देश के 96 शहरों में 142 स्थानों पर विशेष कार्यक्रम भी होंगे।

—विज्ञापन—

कैमरों की निगरानी में रहेगी दिल्ली

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और भव्य बनाने के लिए इस बार पूरी दिल्ली कैमरों की निगरानी में रहेगी। लाल किले पर 2 कंट्रोल रूम एक लाल किले के अंदर और एक बाहर बनाया गया है। वहीं पूरे स्वतंत्रता दिवस समारोह पर 426 CCTV कैमरों से नजर रखी जाएगी।

—विज्ञापन—

दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और प्रशासन ने जनता से सहयोग करने की अपील की है, ताकि संदिग्ध गतिविधियों को होने से रोका जा सके। लोगों से कहा गया है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि और लावारिस चीज की जानकारी पुलिस को दें।

ट्रेनों, फ्लाइट्स और मेट्रो की व्यवस्था

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में आए लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे ही शुरू हो जाएंगी। वहीं 15 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी। 15 अगस्त को दिल्ली में ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है।

हालांकि अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा सकता है और कुछ ट्रेनों का रूट बदला जा सकता है। कुछ ट्रेनें लेट हो सकती हैं। दिल्ली-शाहदरा सेक्शन पर सुबह 6:45 से 9:00 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

पुलिस और सेना के जवानों की तैनाती

15 अगस्त को चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा रहेगा। दिल्ली पुलिस के 10000 कर्मी और 3000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अर्धसैनिक बल और विशेष कमांडो भी तैनात किए गए हैं। लाल किले के आसपास मल्टी-लेयर सिक्योरिटी होगी, जिसमें दिल्ली पुलिस, NSG-SPG कमांडो और सैन्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं।

लाल किले के आस-पास इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी संवेदनशील इलाकों में गश्त करेंगे। साइबर यूनिट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी करेंगी। दिल्ली पुलिस के जवान यमुना नदी में बोट पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह के खतरे को रोका जा सके।

हाइटेक रहेगी दिल्ली की सिक्योरिटी

बता दें कि 15 अगस्त को दिल्ली में किसी तरह के हवाई खतरों से निपटने के लिए एंटी-ड्रोन और ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम तैनात किया गया है। AI टेक्नोलॉजी से लेस 800 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम, नंबर प्लेट रीडर और हेड काउंट कैमरे शामिल हैं। लाल किले के 5 पार्किंग एरिया में वाहनों की जांच के लिए पहली बार अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम (UVSS) तैनात किया गया है। लाल किले की दीवारों और रेलिंग पर विशेष कैमरे लगाए गए हैं।

15 अगस्त को प्रतिबंध भी लगेंगे

दिल्ली में 16 अगस्त तक ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून उड़ाने और अन्य रिमोट चलित वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। 2 अगस्त से यह प्रतिबंध लगाया गया था। 14 अगस्त की रात 10 बजे से दिल्ली में कमर्शियल व्हीकल्स की एंट्री बैन रहेगी। 14 अगस्त की दोपहर से लाल किला और दिल्ली से लगते सभी बॉर्डर सील हो जाएंगे। 15 अगस्त को लाल किले में एंट्री केवल उन लोगों को मिलेगी, जिन्हें इन्विटेशन मिला होगा। लेबल लगे वाहनों को ही लाल किले के अंदर जाने दिया जाएगा। राजघाट की ओर जाने वाली रिंग रोड प्रतिबंधित रहेगी।