स्वतंत्रता दिवस पर सुनना है PM मोदी का भाषण? लाल किले में आज से शुरू हुई टिकट बुकिंग, जानें पूरा प्रोसेस
Independence Day Ticket Booking: देश भर से 15 अगस्त को आजादी के जश्न में शामिल होने के लिए हजारों लोग लाल किला में पहुंचते हैं। स्वतंत्रता दिवस की बहुत पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इसके साक्षी बनने के लिए लोग लाल किला पहुंचते हैं। 13 अगस्त से लाल किले में सीटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप इस साल प्रधानमंत्री का भाषण सुनना चाहते हैं तो जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें। इसके लिए आज से बुकिंग शुरू हो गई है।
टिकटों की क्या रहेगी कीमत?
इसमें टिकट की कीमत अलग-अलग तय की जाती है। जनरल टिकट लेने हैं, तो उसकी शुरुआत 20 रुपये से हो जाती है। इसके अलावा, स्टैंडर्ड टिकट के लिए 100 रुपये और प्रीमियम टिकट के लिए 500 रुपये तक देने होंगे। इसमें अपनी पसंदीदा सीट खुद चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Independence Day: क्या आपकी कार में नियमों के मुताबिक लगा है तिरंगा? स्वतंत्रता दिवस से पहले जान लें सही तरीका
कैसे बुक करना है टिकट?
आम जनता के लिए आज से सीटों की बुकिंग शुरू होने जा रही है। जो लोग इसमें शामिल होना चाहते हैं वे रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in, https://aamantran.mod.gov.in या e-invitations.mod.gov.in, https://e-invitations.mod.gov.in पर जा सकते हैं। यहां पर टिकट बुकिंग का ऑप्शन होगा, जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा।
इसके बाद मोबाइल नंबर, नाम और टिकटों की संख्या पूछी जाएगी। सभी जानकारियां भरने के बाद सेव करें। इसके बाद पहचान पत्र मांगा जाएगा। उसको अपलोड कर दें। इसके बाद पेमेंट करना होगा। इसके लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड और UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है।
QR कोड से मिलेगी सीट की जानकारी
सीट बुक होने के बाद ई-टिकट जारी कर दिया जाएगा। ये एक QR कोड के रूप में होगा। इस पर सीट की पूरी जानकारी दी गई होगी। लाल किला जाने से पहले इस टिकट को फोन में सेव कर लें, ताकि बाद में परेशानी न हो। इसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है। ये टिकट एंट्री करने से पहले आपको गेट पर दिखाना होगा, इसके बिना अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: हर कोई पूछेगा, आपने ये कहां से खरीदा? जब आप ट्राय करेंगी ये DIY फैशन ट्रिक्स