EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष का पैदल मार्च, राहुल गांधी के समर्थन में उतरे अखिलेश, बोले- पुलिसवाले डलवाते हैं वोट


Akhilesh Yadav: देश में इन दिनों राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से वोट चोरी का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसके विरोध में आज दिल्ली में इंडिया ब्लॉक इलेक्शन कमीशन के ऑफिस तक मार्च निकाल रहा है। इस मामले पर अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया है। उन्होंने राहुल गांधी के EC पर लगाए गए आरोप पर कहा कि ‘यह पहली बार नहीं है जब इलेक्शन कमीशन पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। हमारी पार्टी भी इस तरह के मुद्दों को उठाती आई है।’ इसके अलावा, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि ‘राहुल महात्मा गांधी के रास्ते पर चल रहे हैं।’

संसद भवन के मकर द्वार पर जमा हुए नेता

इंडिया ब्लॉक के नेता विरोध प्रदर्शन के लिए संसद भवन के मकर द्वार पर जमा हुए हैं। सभी नेता चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान वोटों में धोखाधड़ी के मामले में मार्च निकाला जा रहा है। राहुल गांधी इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: India Alliance March: राहुल गांधी के साथ सांसद आज करेंगे EC ऑफिस का घेराव, वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन

मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट लूटे गए- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘वोट की चोरी पहली बार नहीं है। इसके पहले समाजवादी पार्टी ने कई बार चुनाव में भी इस तरह का मुद्दा उठाया है। पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मतदान केंद्रों पर मौजूद रहते हैं। वह ये सुनिश्चित करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा वोट भाजपा को पड़ें।’ अखिलेश ने कहा कि ‘मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट लूटे गए थे। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।’

ये भी पढ़ें: संसद में आज भी INDIA अलायंस का विरोध प्रदर्शन, SIR के खिलाफ मकर द्वार पर जुटेंगे सांसद