EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

India Alliance March: राहुल गांधी के साथ 300 सांसद आज करेंगे EC ऑफिस का घेराव, वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन


India Alliance March: राहुल गांधी की अगुवाई में आज संसद भवन से चुनाव आयोग के ऑफिस तक मार्च निकाला जाएगा। सभी सांसद चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल जाने वाले हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले तक इंडिया गठबंधन लगातार SIR को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था। आज का विरोध प्रदर्शन चुनाव आयोग के खिलाफ वोट चोरी को लेकर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मार्च में राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खरगे, अभिषेक बनर्जी और अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। इस मार्च में करीब 300 सांसदों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

साढ़े 11 बजे से शुरू होगा मार्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मार्च के लिए करीब 25 पार्टियों के 300 सांसद शामिल होंगे। शाम में इन सांसदों को मल्लिकार्जुन खरगे ने डिनर के लिए भी इनवाइट किया है। इसमें RJD, TMC और DMK पार्टियों के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। यह मार्च सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, जो संसद भवन से चुनाव आयोग के ऑफिस तक जारी रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई है और न ही इजाजत ली गई है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: क्या है BNS 2023 की धारा 227? चुनाव आयोग के शपथ पत्र में है जिसका जिक्र

भाजपा नेता ने बताया नाटक

इंडिया ब्लॉक के पैदल मार्च पर भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ‘जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कुछ लोग आंदोलन के शौकीन होते हैं, जो विरोध के बिना नहीं रह सकते। अगर उन्हें जिंदा रहने के लिए नाटक करना है, तो करने दीजिए।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘राहुल गांधी ऐसे मुद्दे को मुद्दा बना रहे हैं जो है ही नहीं।’ प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर चुनाव आयोग को बदनाम करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक CEO ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, डबल वोटिंग के आरोपों की बताई सच्चाई