EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

15 अगस्त से पहले दिल्ली में STF का बड़ा एक्शन, 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन जब्त


STF Action in Sarita Vihar: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस दौरान, सरिता विहार में STF ने छापेमारी की, जिसमें हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। 15 अगस्त से पहले STF को बड़ी कामयाबी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो हथियार बरामद किए गए हैं, उनमें 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन भी शामिल हैं। यह सभी हथियार अत्याधुनिक श्रेणी के हैं। इस मामले में एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है।

एक शख्स गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने हथियार मिलने के मामले में अमित नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उससे अभी पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि बरामद किए गए हथियार मध्य प्रदेश से दिल्ली लाए गए थे। बाकी की जानकारी पुलिस की पूछताछ के बाद सामने आएगी। बता दें कि देश में 5 दिन बाद ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है, ऐसे में इस तरह की गतिविधियों से भय का माहौल बन सकता है। इसलिए कहा जा रहा है कि STF के इस एक्शन से एक बड़ा हादसा टल गया है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: आगरा धर्मांतरण मामले में यूपी STF को बड़ी सफलता, गोवा से आयशा अरेस्ट, कई राज्यों में नेटवर्क

लगातार हो रहे हैं एक्शन

इसके पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को भी बड़ी सफलता मिली थी। दरअसल, कुछ दिन पहले ही क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले गैंग को पकड़ा था। इसमें गैंग मास्टरमाइंड बिलाल खान उर्फ बिल्ला समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ी ‘चूहा गैंग’, NCR में बंद घरों को ऐसे बनाते थे निशाना