EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रक्षाबंधन पर Delhi-NCR में झमाझम बारिश, छाए रहेंगे बादल, आंधी-तूफान का अलर्ट, पढ़ें IMD का अपडेट


Delhi-NCR Weather: पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से दिन में सूरज की चिलचिलाती धूप से लोगों की हालत खराब हो रही थी, लेकिन बीते दिन से ही राहत देने वाली हवाएं चलनी शुरू हो गईं और कई जगह पर घने बादल छाने लगे। 8 अगस्त को दिल्ली-NCR के कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई। वहीं, 9 अगस्त को दिल्ली-नोएडा समेत कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। आसमान में अभी भी घने और काले बादल छाए हैं। हालांकि, बारिश के बाद थोड़ी उमस महसूस हो रही है, जो तेज बारिश के बाद कम हो सकती है। मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों के लिए बारिश और गर्मी का अपडेट दिया है।

आज कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ला में तेज बारिश और आंधी देखने को मिल सकती है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: भयंकर बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट, 6 दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी, दिल्ली में कैसा रहेगा मिजाज?

आंधी-तूफान की चेतावनी

कल रात से ITO जाने वाले रास्ते पर जाम की समस्या देखने को मिल रही है। बारिश के बाद पानी भरने के चलते गाड़ियों की रफ्तार भी कम हो गई है, जिससे लोग जाम में फंसे हैं। दिल्ली में बीती रात से ही सड़कों पर पानी भरा हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, मौसम विभाग की तरफ से 12 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है।

हिमाचल प्रदेश में अभी भी हालात सामान्य नहीं हैं। नामसून के सीजन में प्रदेश में भारी तबाही हुई है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ऑरेंज और कुछ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: नदियों में उफान, डूबे गांव-शहर… पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 6 दिन भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?