Asif Qureshi Murder: हुमा कुरैशी के भाई की हत्या का चश्मदीद आया सामने, बताया-वारदात के पीछे गलती किसकी?
Huma Qureshi Brother Murder eyewitness: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या के चश्मदीद दावा किया कि हमलावर मेरी बात मान लेते तो आसिफ अभी जिंदा होता। चश्मदीद ने वारदात का समय और पूरी इनसाइड स्टोरी सुनाई। चश्मदीद के मुताबिक, दिल्ली के भोगल इलाके में गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे यह वारदात हुई। पार्किंग विवाद को लेकर भी चल रही खबरों पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी और कहा कि विवाद स्कूटर साइड में करने को लेकर शुरू हुआ था और कोई बात उनके बीच नहीं हुई।
Delhi: On the murder of actress Huma Qureshi’s cousin brother Asif Qureshi, an eyewitness says, “…The fight was only about the vehicle, nothing else…” pic.twitter.com/rIO4xwwXkS
—विज्ञापन—— IANS (@ians_india) August 8, 2025
झगड़ा बढ़ते देख मैंने खुद उन्हें छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरी एक न सुनीं। दोनों हमलावर आसिफ पर हमला करते रहे, इसी बीच आसिफ बेहोश हो गया। सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Current Version
Aug 08, 2025 21:23
Edited By
Vijay Jain
Reported By
News24 हिंदी