कांग्रेस सांसद आर सुधा की चेन छीनकर भागने वाले बदमाश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने छीनी गई चेन भी हासिल कर ली है। मामले की जांच फिलहाल जारी है। वहीं, इस मामले पर कांग्रेस सांसद आर सुधा ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा उनकी चेन छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मैं दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देती हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस हर आम आदमी के साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए। पुलिस को ऐसे मामलों पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
चोरी के मामले पर लिखा था अमित शाह को पत्र
इस चोरी की वारदात के बाद कांग्रेस सांसद आर सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर भी लिखा था और आरोपी को जल्द से जल्द अरेस्ट करने की मांग की थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, आर.सुधा से छीनी गई चैन 30 ग्राम की थी और जिसने चेन छीनी थी वो चोर 24 साल का एक आदतन अपराधी (बार-बार अपराध करने वाला) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#WATCH | Delhi: On Delhi Police arresting the accused who snatched her chain, Congress MP R Sudha says, “I am happy and thank Delhi Police. The police arrested the accused. I hope every common man gets the same treatment…” pic.twitter.com/9EJY8pkYVy
— ANI (@ANI) August 6, 2025
आरोपी का नाम सोहन रावत है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। उस पर पहले से ही भी 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं और ज्यादातर चोरी से जुड़े हुए हैं।
पुलिस ने कहां से की गिरफ्तारी?
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने अलग-अलग रास्तों की सीसीटीवी की मदद से अच्छे से जांच कर उनको सही से एनालाइज किया। आरोपी के खिलाफ जो भी सुराग मिले, उसके आधार पर उसकी पहचान की गई। फिर पुलिस ने एएटीएस की टीम बनाकर उसे पकड़ा।
पुलिस ने इससे पहले आरोपी को एक गाड़ी की चोरी के मामले में अरेस्ट किया था। उसके बाद आरोपी जमानत पर रिहा हो गया था। जिसके बाद उसने फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया।
#WATCH | Delhi: On Congress MP R Sudha’s gold chain snatching case, New Delhi DCP Devesh Kumar Mahla says, “On the morning of the 4th (August), it came to our notice that the chain of an MP has been snatched. Considering its seriousness, we immediately formed multiple teams and,… pic.twitter.com/p8fHvdHuV4
— ANI (@ANI) August 6, 2025
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर क्या बोला
नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने चेन स्नेचर की गिरफ्तारी पर कहा कि इस मामले के बारे में 4 अगस्त को हमें पता चल गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हमने कई टीमें गठित कर 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम सोहन रावत है और वह ओखला का रहने वाला है। उसने इस चोरी को अंजाम देने के लिए स्कूटी का इस्तेमाल किया था और वह स्कूटी चोरी की थी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में नकली दवाओं पर बड़ी कार्रवाई; 6 गिरफ्तार, 2 फैक्ट्री सील