दिल्ली के पूर्वी जिले के थाना मधु विहार क्षेत्र में दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां टेल्को टी-पॉइंट के पास पुल के नीचे एक 25 वर्षीय किन्नर करण उर्फ अनु की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक खिचड़ीपुर का रहने वाला था और पिछले 6-7 वर्षों से किन्नर के रूप में काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मधु विहार ने शव को बरामद किया।
इस मामले में शुरू की जांच में एक नाबालिग को स्थानीय लोगों ने मौके पर पकड़ा, जिसने खुलासा किया कि अनु के पूर्व पति रेहान, जो गाज़ीपुर का निवासी है, ने इस हत्या को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस नाबालिग की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच कर रही है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस के हाथ फिलहाल नाबालिग का दिया हुआ बयान ही है और इसी आधार पर आगे की जांच कर रही है। ये हत्या किसी आपसी रंजिश के चलते हुई है या किसी और कारण हुई है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।
पूर्वी दिल्ली में बदमाशों का आतंक
वहीं, इससे पहले भी उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांदबाग इलाके में बीती शाम कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें उन्होंने शॉपिंग करने आए कस्टमर्स को भी नहीं छोड़ा। इस मामले में पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
दरअसल, चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप में गन पॉइंट पर पैसे और गहने लूट लिए। इस घटना के समय दुकान का मालिक अपने कस्टमर्स को अटेंड कर रहा था। इस दौरान यह सारी घटना हुई।
ये भी पढ़ें- Delhi: चांद बाग की ज्वैलरी शॉप में गन पॉइंट पर दिनदहाड़े लूट, 2 करोड़ के सोना-चांदी लेकर फरार हुए बदमाश