EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘कपड़े फाड़े, चेन झपटी और भाग गया’, लोकसभा की महिला सांसद ने सुनाई आपबीती


Lok Sabha MP Chain Snatching: तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ आज दिल्ली में चेन स्नैचिंग हुई। घटना के बाद मानसून सेशन के लिए संसद पहुंची सांसद से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि वह मानसून सत्र के लिए दिल्ली आई हुई हैं और तमिलनाडु भवन में रह रही हैं, क्योंकि उनके सरकारी आवास की व्यवस्था पूरी नहीं हुई है।

सांसद सुधा ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे वे तमिलनाडु की अन्य महिला राज्यसभा सांसद के साथ दूतावास की रोड पर टहलने गई थीं। इस दौरान हेलमेट पहने एक व्यक्ति आया और उसने गले से चेन झपटी ली। छीना झपटी में उसने कपड़े तक फाड़ दिए। फिर वह फरार हो गया। शोर मचाया, लेकिन कोई मदद करने के लिए नहीं आया। घटना के बाद दोनों सरकारी गेस्ट हाउस की ओर चल पड़ीं। रास्ते में पुलिस वाले मिले और उन्हें घटना की जानकारी दी।

—विज्ञापन—

सांसद सुधा ने बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें शिकायत दर्ज कराने को कहा, लेकिन दूसरे पुलिस थानों को घटना की सूचना देकर अलर्ट नहीं किया। फिर चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन गई और शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। तमिलनाडु भवन और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

—विज्ञापन—