EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आप विधायक संजीव झा को विधानसभा से निकाला बाहर, जानिए क्यों हुआ एक्शन?


आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाला गया है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि आप विधायक ने बहस के दौरान सदन में गलत शब्दों का प्रयोग किया है। जिसके बाद उन्हें मार्शल के जरिए विधानसभा से बाहर निकाला गया है। स्पीकर का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आप विधायक ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है।

पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी

दिल्ली विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोमवार को बहस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने पूरे ऑपरेशन पर ही सवाल खड़ें कर दिए। इस बीच आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने संजीव झा को मार्शल द्वारा सदर से आउट कराया। जिस पर आप के अन्य विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा काटा। आप विधायकों ने स्पीकर द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल खड़ें कर दिए। उनका कहना है कि स्पीकर ने आप विधायक पर गलत कार्रवाई की है।

—विज्ञापन—