EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मानसून सत्र शुरू: दिल्ली विधानसभा में पेश होंगी CAG रिपोर्ट, पहली बार पेपरलेस होगा सत्र


Delhi Legislative Assembly: दिल्ली विधानसभा में 4 अगस्त से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। पहले दिन ही विधानसभा में अलग-अलग विषयों पर दो CAG रिपोर्ट पेश हो सकती हैं। मानसून सत्र 8 अगस्त तक चलेगा। साथ ही सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लाया विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा। सत्र की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता करेंगे।

ये 2 CAG रिपोर्ट होंगी पेश

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में सीएम रेखा गुप्ता 2 CAG रिपोर्ट पेश करेंगी। पहली रिपोर्ट वित्तीय साल 2023-24 के लिए राज्य वित्त से जुड़ी है। दूसरी रिपोर्ट ‘भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के कल्याण’ विषय पर रहेगी। इसके अलावा दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ‘दिल्ली स्कूल शिक्षा विधेयक 2025’ पेश करेंगे। आशीष सूद ने कहा कि इस सत्र में हम कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे, इनमें फीस अधिनियम प्रमुख है।

—विज्ञापन—

पेपरलेस होगा सत्र

इस विधानसभा सभा में खास बात पेपरलेस है। पहली बार विधानसभा सत्र पूरी तरह से पेपरलेस होगा। इससे डिजिटल इंडियो को बढ़ावा मिलेगा। इसपर आप विधायक आतिशी ने कहा कि मैं सभी विधायकों की ओर से अध्यक्ष महोदय को बधाई देती हूं। यह पर्यावरण के लिए एक बड़ा कदम है।

—विज्ञापन—

प्रश्नकाल नहीं होने पर सवाल

आप विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में काफी दिनों बाद सत्र बुलाया गया है। लेकिन सत्र में कोई प्रश्नकाल नहीं रखा गया है। कहा कि प्रश्नकाल लोकतंत्र की आत्मा होती है। इससे बिना सत्र खास नहीं होगा। साथ ही बीजेपी सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगी।

स्कूलों में हनुमान चालीसा पढ़ाई जाए

बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह इस बार सदन में एक विशेष मांग उठाने जा रहे हैं। मारवाह ने कहा दिल्ली सरकार और एमसीडी के अधीन आने वाले सभी स्कूलों में हनुमान चालीसा को भी प्रार्थना की जगह शामिल किया जाना चाहिए , उन्होंने कहा कि बच्चों को हमारे संस्कृति और सनातन परंपरा से जोड़ना बेहद जरूरी है।