EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्कूल बचाने के लिए AAP का “विशाल प्रदर्शन”, संजय सिंह बोले- शिक्षा के खिलाफ एक भी साजिश नहीं चलने देंगे – AAP’s “huge demonstration” to save schools, Sanjay Singh said


उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने शनिवार को लखनऊ के इको गार्डन में एक विशाल और ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने किया। प्रदर्शन में प्रदेशभर से आए हजारों कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, अभिभावकों और आम नागरिकों ने भाग लिया। पूरे धरना स्थल पर “स्कूल बचाओ, देश बचाओ” और “मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए” जैसे नारे गूंजते रहे, जो योगी सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के गुस्से और संकल्प को दर्शा रहे थे।

इस धरने को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में एक भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि सरकार को आम जनता और पार्टी के विरोध के कारण स्कूल बंद करने की 1 किलोमीटर दूरी और 50 छात्रों की शर्त वाले निर्णय पर पीछे हटना पड़ा, जो जनता की आंशिक जीत है। लेकिन जब तक प्रदेश के अंतिम स्कूल को भी बंद करने की योजना पूरी तरह रद्द नहीं हो जाती, तब तक यह आंदोलन रुकेगा नहीं।

—विज्ञापन—

योगी सरकार पर बोला हमला

संजय सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत शंख बजाकर की और कहा कि अब प्रदेश की जनता को भी शंखनाद करना होगा, ताकि वे लोग जागें जो शिक्षा के मंदिर बंद कर मदिरालय खोलने की तैयारी में हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह न्याय है कि शराब की दुकानें तीन सौ मीटर पर खोली जा रही हैं और स्कूल खोलने के लिए तीन किलोमीटर की बाध्यता लागू की जा रही है? उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर उस स्कूल पर जाएं जिसे बंद किया गया है और देखें कि क्या वह दोबारा खुला है या नहीं।

—विज्ञापन—

उन्होंने योगी सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यह फैसला गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश है। जब तक प्रदेश का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहेगा, आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारों ने यह साबित किया है कि सरकारी स्कूल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के हो सकते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार उन्हें बंद करके शिक्षा व्यवस्था को तबाह करने पर तुली है।

सरकार को दी चेतावनी

पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर है और अगर सरकार को लगता है कि वह थोड़ी छूट देकर जनता की आंखों में धूल झोंक सकती है, तो यह उसकी भारी भूल है। आम आदमी पार्टी गली-गली, गांव-गांव जाकर इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएगी और तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक हर स्कूल दोबारा नहीं खुल जाता।

प्रदेश सह प्रभारी, दिल्ली के विधायक अनिल झा ने कहा कि भाजपा सरकार साजिश करके दलित, पिछड़ा, आदिवासी, गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है सरकार के फैसले को किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की और कहा कि स्कूल और शिक्षा बचाने के लिए यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के संघर्ष में मजबूती से साथ दें।

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इस मौके पर कहा स्कूल बचाओ आंदोलन आगे जारी रहेगा , आम आदमी पार्टी के संघर्ष की वजह से स्कूलों को बचाने में आंशिक जीत मिली है यह जीत प्रदेश के अभिभावकों बच्चों और कार्यकर्ताओं की जीत है। प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली पूर्व विधायक हाजी यूनुस, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह दिनेश पटेल अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, राजेश यादव, सोमेंद्र ढाका, हैदर अली, इमरान लतीफ, पवन तिवारी, विवेक जैन, हृदेश चौधरी, चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सर्वेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष लखनऊ इरम रिजवी,महिला विंग प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव, प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी, शिक्षक प्रकोष्ठ महेंद्र सिंह, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे, अतुल सिंह यूथ प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज अवाना, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष छवि यादव, अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, अशोक कमांडो, प्रशांत यादव, तरुण श्रीवास्तव ,संजीव निगम, अंकित परिहार अंकुश चौधरी सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।