EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘देश का युवा सड़क पर लाठियां खा रहा है’, अब देना होगा जवाब, SSC छात्रों के आंदोलन पर बोले केजरीवाल


कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों और टीचर्स पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की आम आदमी पार्टी ने काफी निंदा की है। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने लाठीचार्ज को छात्रों के सपनों और उनकी उम्मीदों पर बड़ा हमला बताया है। “आप” के मुताबित, छात्रों और टीचर्स पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाकर मोदी सरकार ने एक बार अपनी तानाशाही को दिखाया है।

युवाओं के सपनों पर वार- अरविंद केजरीवाल

—विज्ञापन—

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुरुष द्वारा छात्रों और टीचर्स पर की जा रही बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की वीडियो को एक्स पर साझा कर कहा कि देश का युवा सड़क पर है, लाठियां खा रहा है, क्योंकि वो अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है। एसएससी की परीक्षाएं लाखों युवाओं की जिंदगी बदल सकती हैं, लेकिन जब प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में हो तो भरोसा कैसे बचेगा? दरअसल युवाओं पर ये लाठी नहीं चली, बल्कि देश के युवाओं के सपनों और उम्मीदों पर वार हुआ है। युवा पूछ रहा है, कब तक सिस्टम उसकी मेहनत का मजाक उड़ाएगा? अब जवाब देना पड़ेगा।

छात्रों-शिक्षकों की मांगों का किया समर्थन

—विज्ञापन—

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ छात्रों और शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया है। “आप” ने छात्रों की मांगों को अपनी आवाज देते हुए एसएससी की ओर से तकनीकी खामियों, अचानक परीक्षा रद्द होने और ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने का विरोध किया है। छात्र मांग कर रहे हैं कि एसएससी के पेपर में पारदर्शिता हो। जिस कंपनी को टेंडर मिला, वो सेंटर्स पर पेपर ठीक से नहीं करा पाई। इंदौर में पटवारी परीक्षा घोटाले में यही कंपनी थी। वहां से ब्लैकलिस्ट हो चुकी थी। फिर भी इसे यूपीएससी के बाद वाली देश की सबसे बड़ी परीक्षा दे दी गई।