EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कौन है उदित खुल्लर? 4.5 करोड़ों के बैंक की धोखाधड़ी मामले में CBI ने UAE से किया गिरफ्तार


सीबीआई ने इंटरनेशनल लेवल पर भगोड़ा घोषित आरोपी उदित खुल्लर को संयुक्त अरब अमीरात से गिरफ्तार किया है। उसे अरेस्ट कर भारत लाया गया है।CBI ने बड़ी सफलता हासिल कर 4.5 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में आरोपी उदित खुल्लर को UAE से भारत डिपोर्ट करवा लिया है।

कौन है उदित खुल्लर ?

—विज्ञापन—

उदित खुल्लर पर फेक डॉक्यूमेंट्स की मदद से बैंकों से लोन लेने का आरोप लगा है। जिसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 3 अलग-अलग होम लोन लेकर करीब 4.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि उसने जिन प्रॉपर्टीज के कागज बैंकों में दिए थे, वो असली नहीं थे। सबकुछ नकली था। CBI ने INTERPOL और अबूधाबी पुलिस के सहयोग से उसे UAE में पकड़ा और भारत लाने में कामयाबी पाई। शुक्रवार को उदित खुल्लर को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लाया गया। CBI ने जानकारी दी है कि INTERPOL के जरिए पिछले कुछ सालों में 100 से ज्यादा भगोड़ों को भारत वापस लाया गया है।

कैसे करी करोड़ों की धोखाधड़ी

—विज्ञापन—

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार, उदित खुल्लर ने अपने कुछ पार्टनरों के साथ मिलकर बैंकों को धोखा देने का प्लान किया था। उन्होंने नेशनल लाइज एंड टेलीकॉम सेक्टर के बैंकों से 3 फर्जी होम लोन लिए थे। इन लोन के लिए आरोपी ने नकली प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स जमा किए। यह उसने जानबूझकर बैंकों को गुमराह करने के लिए किया था। इससे बैकों को करोड़ों का नुकसान हुआ था।

CBI ने कैसे भगोड़े उदित खुल्लर को पकड़ा

CBI ने इंटरपोल के जरिए उदित खुल्लर को पकड़वाने के लिए UAE सरकार से ऑफिशियल तौर पर अनुरोध किया था। इंटरपोल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर यूएई की एजेंसियों के साथ लगातार मिलकर काम किया। सीबीआई, भारत में इंटरपोल के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) के रूप में काम करती है और अलग-अलग देशों की एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसे ही कई भगोड़ों को गिरफ्तार करने का काम करती है।

ये भी पढ़ें- 25% टैरिफ से शेयर बाजार को भारी नुकसान, आप नेता संजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला