EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘क्यों नहीं हुआ डी सिल्टिंग ऑडिट?’, सौरभ भारद्वाज ने पत्र लिखकर पूछा दिल्ली CM रेखा गुप्ता से सवाल


Saurabh Bhardwaj on De-silting Audit: पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि कल एक प्रेस वार्ता के माध्यम से मैने भाजपा शासित दिल्ली सरकार से यह प्रश्न पूछा था, कि दिल्ली उच्च न्यायालय का 8 अप्रैल 2024 का यह निर्देश है की सरकार द्वारा कराए जाने वाले डी सिल्टिंग के कार्य का एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जाए और उच्च न्यायालय का यह निर्देश दिल्ली सरकार पर बाध्य है। उन्होंने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि क्या दिल्ली सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार डी सिल्टिंग कार्य का थर्ड पार्टी ऑडिट कराया?

डी-सिल्टिंग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार

सौरभ भारद्वाज ने कहा ऐसा मैंने इसलिए पूछा था क्योंकि कई सालों से लगातार हम भी इस बात को कहते आ रहे हैं और माननीय उच्च न्यायालय ने भी इस बात को माना की डी सिल्टिंग के कार्य में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होता है। केवल कागजों में कार्य होता है, ठेकेदारों को कार्य के बदले भुगतान कर दिया जाता है, परंतु धरातल पर कोई कार्य नहीं होता। दो दिन पहले दिल्ली में हुई थोड़ी सी बारिश के बाद पूरी दिल्ली में पैदा हुई जल भराव की समस्या इसका एक बड़ा उदाहरण है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बार भी दिल्ली सरकार ने डी सिल्टिंग को लेकर बड़े बड़े दावे किए। सरकार की ओर से डी सिल्टिंग के कार्य पर करोड रुपए खर्च किया गया। परंतु इस बार भी हालत जस के तस रहे।

—विज्ञापन—

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सौरभ ने पूछे सवाल

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल एक प्रेस वार्ता के माध्यम से मैने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से इस संबंध में प्रश्न पूछा था, कि सरकार ने डी सिल्टिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट कराया है या नहीं कराया है? यदि कराया है तो उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। उन्होंने कहा कि मेरे इस प्रश्न पर दिल्ली सरकार चुप है। दिल्ली सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया। परंतु बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी की ओर से इस प्रश्न के जवाब में एक प्रश्न आया। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र सचदेवा जी ने हमसे प्रश्न पूछा है, कि पिछले वर्ष दिल्ली में आपकी सरकार थी, आपने डी सिल्टिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट क्यों नहीं करवाया?

डी-सिल्टिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट

सौरभ भारद्वाज ने इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पिछले वर्ष मैंने कई बार मुख्य सचिव को पत्र लिखकर डी सिल्टिंग की स्टेटस रिपोर्ट के बारे में पूछा था और साथ ही साथ डी सिल्टिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट करने के संबंध में भी मुख्य सचिव को कई पत्र लिखे थे। अपनी बात को सत्यापित करने के लिए सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के समक्ष एक वीडियो भी प्रसारित किया जिसमें वह उस समय के मुख्य सचिव नरेश कुमार जी तथा अन्य संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक में डी-सिल्टिंग की स्टेटस रिपोर्ट और थर्ड पार्टी ऑडिट के बारे में प्रश्न पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद और मेरे द्वारा कई बार पत्र लिखे जाने के बावजूद भी उस समय के मुख्य सचिव नरेश कुमार जी ने डी सिल्टिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं कराया।

—विज्ञापन—

सिर्फ कागजों पर हो रही डी सिल्टिंग

प्रेस वार्ता के माध्यम से सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जाहिर है उन्हें मालूम था कि डी सिल्टिंग केवल कागजों पर हो रही है, यदि जांच हुई तो कई बड़े अधिकारी इस मामले में फसेंगे, इसीलिए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए डी-सिल्टिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि मैने अपने इस पत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी से यह भी अनुरोध किया है, कि वह इस बात की भी जांच कराएं की मेरे द्वारा कई बार मुख्य सचिव नरेश कुमार जी को पत्र लिखे जाने के बावजूद भी पिछले साल डी सिल्टिंग कार्य का थर्ड पार्टी ऑडिट क्यों नहीं कराया गया था?

एसीबी नहीं देती जांच के आदेश

सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है, कि इस वर्ष भी डी सिल्टिंग कार्य का थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा यदि इस वर्ष भी थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं हो रहा है, तो इसकी भी जांच कराई जाए कि क्यों नहीं हो रहा है? सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उस समय के मुख्य सचिव नरेश कुमार जी भाजपा के चहेते अफसरों में से एक रहे हैं और मुझे इस बात की उम्मीद कम है, कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उनके खिलाफ एसीबी की जांच कराएंगी। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा शासित दिल्ली सरकार इस संबंध में एसीबी जांच के आदेश नहीं देती है तो यह सिद्ध हो जाएगा, कि भाजपा की दिल्ली सरकार डी सिल्टिंग में हो रहे भ्रष्टाचार को छुपाने और उस पर पर्दा डालने के लिए पूरी तरह तत्पर है।