Video: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के माही मांडवी होस्टल में नया विवाद शुरू हो गया है। इस बार ये मामला मांसाहारी और शाकाहारी भोजन खाने वाले छात्रों के अलग-अलग बैठकर भोजन करने की व्यवस्था को लेकर छिड़ा है। इस विवाद को लेकर अब ABVP और JNUSU के छात्र आमने-सामने आए हैं।
इस पर JNU अध्यक्ष ने क्या कहा?
इस पर जेएनयू के अध्यक्ष बोले कि जिस प्रकार से बीजेपी पूरे देश में वेज और नॉनवेज को लेकर राजनीति करती है। वैसे ही JNU में भी हो रहा है। यहां माही मांडवी हॉस्टल में चोरी-छिपे एक नोटिस जारी किया जाता है, जिसमें ये लिखा होता है कि वेज की टेबल अलग होगी और नॉन वेज की अलग। इसके बाद हॉस्टल की वॉर्डन इसे उनकी अनुमति के बिना किया गया काम बताते हैं। पूरी रिपोर्ट जानने के लिए देखिए न्यूज24 का यह वीडियो…
ये भी पढ़ें- Video: ‘अमेरिका की शर्तें अस्वीकार…’, भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर क्या बोले शशि थरूर?