What is ‘Hauslon Ki Udaan’?: दिल्ली की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। इस मीटिंग में दिल्ली की कैबिनेट ने कई जरूरी फैसले लिए और कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में रेखा गुप्ता की कैबिनेट ने कला, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के ‘हौसलों की उड़ान’ योजना पर मुहर लगा दी है। दिल्ली के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ‘हौसलों की उड़ान’ योजना को कैबिनेट ने पास कर दिया है।
50 लाख बच्चों को मिलेगा मौका
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि ‘हौसलों की उड़ान’ योजना दिल्ली के टैलेंट को सामने लाने का काम करेगी। अलग-अलग सेक्टर के युवा टैलेंट की पहचान की जाएगी। इस योजना के तहत दिल्ली के 50 लाख बच्चों को उनकी कला को निखारने का मौका मिलेगा। इन बच्चों का सिलेक्शन करने के लिए कला संस्कृति विभाग की टीम दिल्ली के हर घर के दरवाजे पर पहुंचेगी। इस टैलेंट हंट के तहत पहला कॉम्पिटिशन सितंबर में होगा।
कोने-कोने से निकलेगा टैलेंट
मंत्री कपिल मिश्रा ने आगे बताया कि दिल्ली के अंदर छिपी कला अब बड़ी संख्या में सामने आएगी, जो पहले सामने नहीं आ पाती थी। इस योजना के तहत दिल्ली के कोने-कोने से युवाओं को सामने लेकर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ‘हौसलों की उड़ान’ दिल्ली के सभी विधानसभा में टैलेंट हंट आयोजन करेगी। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता की जाएगी। अलग-अलग कैटेगरी में टैलेंट हंट आयोजित होगा। दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में ये कार्यक्रम खूब जोर-शोर से चलाया जाएगा। 6 महीने तक प्रतियोगिता चलेगी; करीब 50 लाख युवाओं को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इसमें पहला इवेंट सितंबर में होगा। प्रतियोगिता जीतने वाले को फाइनल में सीएम कप मिलेगा।
यह भी पढे़ं: ‘मेरी वजह से कोई डिप्रेशन में जाएगा’, दिल्ली के बाराखंबा में 25 साल के CA ने किया सुसाइड
इनकी होगी प्रतियोगिता
- सिंगिंग
- डांस
- डिजिटल आर्ट
- मूर्तिकला निर्माण (Sculpture Making)
- एक्टिंग (Theater Art)
- मुर्गी पालन (Poultry Making