EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बटाला थाने पर ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपियों का इस संगठन से कनेक्शन


Delhi News: दिल्ली के बटाला पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में पंजाब के करणबीर इलियास, करण, और आकाशदीप को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि 7 अप्रैल को बटाला पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में अमृतसर के रहने वाले 22 साल के करणबीर इलियास करण शामिल थे। इस वारदात में आकाशदीप ने करणबीर का सहयोग किया था। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने दी है।

बटाला ग्रेनेड हमले में शामिल था आरोपी

स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि 7 अप्रैल को बटाला पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में अमृतसर निवासी करणबीर इलियास करण शामिल था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही पुलिस ने करणबीर के सहयोगी आकाशदीप को गिरफ्तार किया था। आकाशदीप और करण दोनों दिल्ली में आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांटेड थे और बटाला घटना में शामिल थे। इन दोनों आरोपियों का बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के संचालक के सीधे संपर्क में थे।

—विज्ञापन—

मुख्य आरोपियों को दी थी घर में पनाह

आकाशदीप और करण दोनों ने पिछले साल पश्चिम एशिया के एक देश का दौरा किया था। करण अपने संचालक के जरिए से BKI संगठन से पैसे लेता था। इन लोगों ने घटना के बाद सीधे तौर पर शामिल मुख्य आरोपियों को अपने घर में पनाह दी थी। तब से ही पुलिस की नजर इन पर थी, क्योंकि वे हथियारों के लेन-देन में शामिल थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले के सभी दोषी पकड़े जाएंगे।